सामान्य प्रेक्षक परिमल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र खण्डार के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण


सामान्य प्रेक्षक परिमल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र खण्डार के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर, 10 नवंबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सामान्य प्रेक्षक परिमल सिंह आईएएस ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र खण्डार के भाग संख्या 185 से 191, मेई खुर्द के भाग संख्या 181, फरिया के भाग संख्या 162, बी खुर्द के भाग संख्या 156 एवं 157, जैतपुर  के भाग संख्या 149, छान के भाग संख्या 145 से 148, बोदल के भाग संख्या 121, कुशालीपुरा के भाग संख्या 120 मतदान केंद्रो का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने बूथ लेवल अधिकारियों से महिला एवं पुरुष मतदाताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्रो की साफ सफाई, रोशनी, बूथ का कलर, रैंप मरम्मत, दिव्यांगों के लिए शौचालय आदि के निर्देश दिए।
इस दौरान विकास अधिकारी खंडार आदेश कुमार मीणा, तहसीलदार धर्मेंद्र तसेरा, लाइजनिंग ऑफिसर जीएस मीणा, पीए सुनील गुप्ता, सीआई दिनेश चंद, सहायक प्रोग्रामर नवल किशोर मीणा, पटवारी प्रताप सिंह, वीडीओ जितेंद्र, बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now