जर्मन सैलानियों को पसंद आया राजस्थानी कल्चर


लालसोट 19 अप्रैल। क्षेत्र के राहुवास तहसील मुख्यालय के पास से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को जर्मन सैलानियों की टूरिस्ट बस में पातलवास गांव के पास तकनीकी खराबी आ गई। तेज धूप और लू के चलते विदेशी सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
उसी समय पास ही स्थित मकान में रहने वाले रामस्वरूप मीणा और उनके पुत्र दिलराज ने उनको परेशान होते देखा तो उनके पास जाकर घर आने के लिए निवेदन किया। विदेशी सैलानियों के द्वारा हां भरने के बाद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से नीचे उतर कर रामस्वरूप मीणा के घर पहुंचे जहाँ करीब डेढ़ घंटे का समय बिताया। परिवार के साथ फोटो खिचवायें गये। राजस्थानी कल्चर और मीणा संस्कृति को देखकर काफी प्रसन्न हुए और प्रभावित हुए।
भाजपा मीडिया प्रभारी मोतीलाल शाहजहांनपुरा ने बताया कि दिलराज पातलवास हरलाल रामपाल सहित उनके पूरे परिवार सहित डेढ़ घंटे तक विदेशी सैलानियों की अच्छी खातिर की। दिलराज ने बताया कि विदेशी सैलानियों में एक बुजुर्ग सैलानी मूल रूप से उनकी मां राजस्थान से पढ़ाई के लिए जर्मनी चलीं गईं थी। उसके बाद वही पर शादी कर ली।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now