बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सरक्षक एवम लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओंझा आज एक दिवसीय कार्यक्रम में बांसवाड़ा आए।मंदारेश्वर स्थित भगवान परशुराम जी की पंच धातु से निर्मित साढ़े सात फीट ऊंची दिव्य भव्य प्राण प्रतिष्ठा पूर्वक स्थापित प्रतिमा दर्शन करने मंदिर निर्माण अवलोकन करने आने पर समस्त विप्र वर द्वारा विप्र उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर घनश्याम ओंझा द्वारा विप्र फाउंडेशन द्वारा संचालित अखंड अन्न क्षेत्र का भी अवलोकन किया तथा विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा किए जा रहे सनातन हित कार्य की प्रसंशा करते हुवे शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चो को मजबूती, सुविधा की तरफ ध्यान देने के निर्देश दिया। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा ने देते हुवे बताया की राष्ट्रीय सरक्षक ओंझा ने श्रावण मास में मंदारेश्वर महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों से अवगत कराया तथा बांसवाड़ा आने पर स्वागत और धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष दीनदयाल शर्मा,नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव, अखंड अन्न क्षेत्र संयोजक जुगल किशोर जोशी वरिष्ठ पदाधिकारी मनोहर जोशी नगर महामंत्री मदनमोहन भट्ट अनिल सिंघल के.के. शुक्ला कैलाश जोशी उपस्थित रहे।