घनश्याम शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन का पदभार किया ग्रहण


भरतपुर, 12 सितम्बर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी घनश्याम शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भरतपुर के पद पर गुरूवार को पदभार ग्रहण किया। उनका स्थानान्तरण अतिरिक्त जिला कलक्टर बूंदी के पद से अतिरिक्त जिला कलक्टर भरतपुर के पद पर हुआ है। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा के स्थान पर पदभार ग्रहण किया है जिनका स्थानान्तरण उपमहानिरीक्ष पंजीयन एवं मुद्रांक के पद पर सीकर किया गया है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुये अंतिम छोर तक व्यक्ति को लाभान्वित करना प्राथमिकता होगी। बजट घोषणाओं को समय पर क्रियान्वित कर धरातल पर उतारे जाने का कार्य सक्रियता के साथ किया जायेगा।


यह भी पढ़ें :  गौकशी के मामले में पांच गिरफतार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now