घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम आयोजित


सवाई माधोपुर 7 अप्रैल। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में उनके सिद्धांतों को दिगंबर जैन महिला संगठनो के तत्वावधान में भक्ति पूर्ण व प्रेरणास्पद कार्यक्रमों के जरिये घर-घर मंगलाचार कर जीवंत किया जा रहा है।
इस क्रम में दिगंबर जैन महासमिति महिला संभाग के संयोजन में सोमवार को आवासन मंडल स्थित एक आवास पर भव्यता प्रदान करते हुए मंगलाचार किया गया। जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ श्राविका शकुन्तला पापड़ीवाल द्वारा भगवान महावीर के चित्रपट्ट के समक्ष किए गए दीप प्रज्जवलन व महासमिति की विशिष्ट सदस्य कल्पना पापड़ीवाल द्वारा मंगलाचरण की दी गई शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ। वहीं महासमिति सदस्य शोभना पापड़ीवाल के संयोजन में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भगवान महावीर का पलना झुलाया व नाटकीय ढंग से बखूबी मंचन कर भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनाने का संदेश दिया। वहीं बधाई गीतों पर भाव-विभोर होकर नृत्य पूर्वक प्रस्तुति दी गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now