चैत्र नवरात्रि महोत्सव के तहत घट स्थापना संपन्न हुई


कुशलगढ़| बांसवाड़ा उपखंड के तलवाड़ा में स्थित श्री त्रिपुरा सुंदरी मंदिर उमराई में पंचाल समाज चौदह चौखरा एवं त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री धूलजी भाई पंचाल ने अभिजीत मूर्हत में घट स्थापना की ,पंडित निकुंज मोहन जी पंड्या के आचार्यत्व में पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई, महामंत्री नटवर पंचाल लिखी ने बताया कि चैत्र प्रतिपदा के नवरात्रि महोत्सव को लेकर ट्रस्ट मंडल के द्वारा आगंतुक दर्शनार्थियों को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार की व्यवस्था की गई ,ताकि दर्शनाधियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करने पड़े, गर्मी ऋतु के मौसम को देखते हुए दर्शनार्थियों के लिए पंक्ति जहां से लगती है वहां से लेकर मंदिर परिसर तक टेंट की व्यवस्था की गई, पीने के लिए जल की व्यवस्था की गई, सुरक्षा की दृष्टि से ट्रस्ट मंडल के द्वारा संपूर्ण व्यवस्था की गई , घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में की गई, नववर्ष के उपलक्ष्य में समस्त दर्शनाथीयों का तिलक लगाकर ओर मिश्री खिलाकर मुंह मीठा करवा करके स्वागत किया, माता जी को नया मुकुट चढ़ाया,घट स्थापना में संपूर्ण पंचाल समाज 14 चौखरा का समाजजन उपस्थित रहा , मां की भक्ति में लीन होकर माता रानी के जयकारे बोलते हुए मां की भक्ति में लीन हुए, नवनिर्वाचित अध्यक्ष धूलजी पंचाल ने माता रानी से प्रार्थना की है मां संपूर्ण मानव समाज का कल्याण करें, हमारे वागड़ में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे, घर स्थापना में संरक्षक मंडल के कांतिलाल डूंगरा,कारी लाल , गंगाराम बिलोदा,, दिनेश बावलपाड़ा, अशोक बड़ोदिया, हीरालाल, जितेंद्र, रामचंद्र भगवती, नारायण,माधव, जगदीश,ईश्वर, राजेश,, विजेंद्र, गोपाल ,मैनेजर जागेश, बंसी, लोकेश, चोदह चौखरो के अध्यक्ष, समस्त नवनिर्वाचित सदस्य, समस्त कार्यकारणी, समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी, मातृशक्ति युवा एवं समस्त समाजजन उपस्थित रहा, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय पंचाल डूंगरा छोटा ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now