कुशलगढ के मगरी माता मंदिर सहित घरों एवं पंडालों में घट स्थापना


कुशलगढ| शारदीय नवरात्रि पर्व पर आज माता मगरी में पंडित लोकेंद्र पंड्या द्वारा मुख्य यजमान महेंद्र प्रताप सिंह झाला और कमेंद्र सिंह राठोड़ ने घट स्थापना की गई। शाम 4 बजे के मूहर्त में पंडित लोकेंद्र पंड्या ने वैदिक मंत्रोचार से पूजा अर्चना कर आरती कर घट स्थापना की गई। काला गोरा भेरवजी मंदिर अंबेमाता मंदिर राम रक्षा मंडल रतलाम रोड,लक्ष्मी माता मंदिर भोईवाड़ा में भी पूजा अर्चना की गई। कुशलगढ में गरबा मंडलों द्वारा पंडालों को रोशनी से जगमग कर दिया हे। इस बार मगरी माता मंदिर पर सरस्वती मंच ने व्यवस्था की गई हैं। इस दौरान निर्मल पंड्या अजय निगम अजय जोशी भाग्यवान सिंह सुभाष लक्ष्कार सुधीर स्वर्णकार देवशंकर पंड्या पंडित जयेश पंड्या निलेश टेलर सहित कई माई भक्त मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  भजन संध्या में फूलों की होली देख, श्रद्वालू हुए मंत्रमुग्ध
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now