हिंदू नववर्ष व नवरात्रा पर घर-घर हुई घटस्थापना


अलग-अलग मन्दिरों पर सजी झांकी, श्रद्वालुओं की रही भीड़

नवयुवक मंडल ने जयघोष के बीच मुख्य बाजार में निकाली बाइक रैली

नदबई क्षेत्र में हिंदू नववर्ष व नवरात्रा स्थापना धूमधाम से मनाया गया। नवरात्रा पर घर-घर में घटस्थापना हुई तो कस्बे के अलग-अलग मन्दिरों पर आकर्षक झांकी भी  सजाई गई। उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर पर विधिवत पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित के बीच नववर्ष मनाया गया। हंसू पोखर समीप मॉं पथवारी मन्दिर पर भजन  संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान सेवादल समिति सदस्यों ने 108 दीप प्रज्वलित कर नववर्ष का स्वागत किया। जबकि, नगर रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर विधिवत  पूजा अर्चना व हवन कर हिंदू नववर्ष मनाया गया। शहर मंडल अध्यक्ष रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को तिलक लगाते हुए प्रसाद वितरित किया।


यह भी पढ़ें :  ”निर्णय लेने के लिए डेटा का उपयोगश् थीम पर मनाया 18वां सांख्यिकी दिवस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now