सुथार समाज द्वारा मेघ प्रसन्न हेतु घुघरी का प्रसाद का आयोजन


डूंगरपुर|बारिश की कामनार्थ हेतु सुथार समाज द्वारा घुघरी का प्रसाद बनाकर वितरित किया गया।समाज द्वारा मान्यता है कि बुजुर्ग महिला कमली बाई द्वारा विभिन्न अनाज जैसे कि चना, गेहूं, मक्का, गुड़, शक्कर, तेल एवं विभिन्न मसाले के द्वारा घुघरी का प्रसाद बनाया जाता है उसके पश्चात कमली बाई महिला द्वारा इंद्र देवता को प्रसाद धरा कर पूजा अर्चना की जाती है तत्पश्चात बच्चों को प्रसाद वितरण के बाद सभी समाजगण व गणमान्य नागरिकों में वितरण किया जाता है जिसमें महिलाओं ने गरबा नृत्य व भजन भी प्रस्तुत किये। सहयोग में मुकेश जी, विमला सुथार, जगदीश जी, रंजना सुथार, लक्ष्मीबाई, नवीन, विमला सुथार, रितु ,कोमल, गीता देवी, तुलसीबाई, माया सुथार, सलोनी सुथार, परमेश्वरी, शीतल, पारुल, शीला, दीपा, मेघा, शिल्पा सुथार समाज के सभी नागरिक गण उपस्थित रहे पार्षद श्रीमान भूपेश जी शर्मा एवं विशेष मेहमान संस्कार भारती के अध्यक्ष ओमप्रकाश जेठवा तथा श्री रामदेव भक्ति लहर से लक्ष्मीकांत जेठवा भी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  जिले में पेयजल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अधिकारी तत्परता से करें कार्य; परफॉर्मेंस में पिछड़े तो होगी कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now