घुमरिया कर रहे जनसम्पर्क


घुमरिया कर रहे जनसम्पर्क

सवाई माधोपुर 19 जनवरी। के.सी घुमरिया नेशनल कोर्डिनेटर अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद राजस्थान ने निवाई, बरोनी, सोहेला, हांडी कला, सिसोला, पीपलू, काशीपुरा, बोरखण्डी, दर्जनों से ज्यादा गावों में जनसम्पर्क किया।
इस दौरान उन्होने कहा कि विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होने देने हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति समरसता की पोषक रही है। धर्म के नाम पर बांटने वालों को सर्व समाज स्वीकार नहीं करेगा। उन्होने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पूर्व प्रधान पीपलू रामगोपाल मीना, प्रदेश सचिव सेवादल रामधन जाट, जय नारायण मीना ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पीपलू, मासूम अली खान, सूरज मल मीना जिला सचिव, छितर लाल चैधरी चेयरमैन क्रय विक्रय, नारायण सांखला पीपलू, कैलाश मोरी, हजारी लाल मेहरा, मोहन लाल चन्देल, श्योजीराम जाट लोहरवाड़ा, चांद मोहम्मद, घासी लाल ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, गोविंद नारायण चैधरी, सीताराम शर्मा, भँवर लाल यादव, प्रदीप शर्मा किशन लाल चैधरी अन्य लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now