लोक निर्माण विभाग द्वारा घूरपुर-प्रतापपुर मार्ग का होगा सुदृढ़ीकरण


विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने विधान सभा में उठाया था इस रोड का मुद्दा शासन से मिली मंजूरी

प्रयागराज। प्रयागराज रीवां रोड से चित्रकूट को जोड़ने वाली घूरपुर प्रतापपुर मार्ग का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 32 करोड़ 74 लाख 13 हजार की लागत से तरहार की इस सड़क को बनाएगा। उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव राजेश प्रताप सिंह द्वारा सड़क निर्माण को लेकर प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के पक्ष में एक पत्र जारी किया गया। इस सड़क के लिए 32 करोड़ 74 लाख 13 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई साथ ही 11 करोड़ 45 लाख 94 हजार रुपए का आवंटन शासन द्वारा कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग खंड 3 के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार शर्मा ने विधायक डॉ वाचस्पति को फोन के माध्यम से अवगत कराया कि इस सड़क को जल्द ही बनवा कर शिलान्यास करा दिया जाएगा, सड़क बनाने में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होगी सड़क पूरी तरह से गुणवत्ता पूर्ण होगी। विधायक डॉ वाचस्पति ने बताया कि अधिक्षण अभियंता अशोक कुमार द्विवेदी, इ एन सी ऑफिस, एवं लोक निर्माण विभाग के सचिव अभिषेक गंगवार जी व प्रमुख सचिव अजय चौहान जी से पत्र एवं फोन के माध्यम से लगातार वार्ता होती रहती थी, इस सड़क के लिए हमने मुख्यमंत्री जी को सदन के माध्यम से अवगत कराया था, जिसे मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान में लेते हुए स्वीकृति प्रदान की इस मार्ग का निर्माण होने से पौराणिक स्थलों में आने जाने वाले लोगों को काफी सुगमता होगी। बता दें कि यह सड़क सुजवान देव धाम भीटा, अमिलिया में स्थित मसूरियन धाम, लालापुर स्थित मनकामेश्वर धाम आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। ब्लॉक प्रमुख जसरा अजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि फूलचंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, जगत नारायण शुक्ला, वंदना सिंह, राम कारण निषाद, दीपेश मिश्रा, शंकर लाल पांडे, होरी लाल केसरवानी, सुबोध जायसवाल, संदीप पटेल, राजकुमार पटेल, राजू द्विवेदी, मुराद अहमद, बाल गोविंद सरोज आदि ने विधायक डॉ वाचस्पति को धन्यवाद दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now