घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग महादेव का पांच दिवसीय मेला शुरू


शिवाड़ 26 फरवरी। घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग महादेव के पांच दिवसीय लक्खी मेले का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हो गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बुधवार 12 बजे गौतम आश्रम से मुख्य अतिथि आरएसएस सेवा प्रमुख शिव लहरी, विशिष्ट अतिथि हरदेव अर्जुन ज्योतिषाचार्य पंजाब, मनीष दास महाराज निवाई ने शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में वेद विद्यालय के विद्यार्थी आगे-आगे धर्म ध्वजा पताका हाथों में लिए घोड़ी पर चल रहे थे उनके पीछे बजरंग दल अखाड़े के पहलवान अपने करतब दिखाते हुए चल रहे थे। बैंड बाजा की मधुर ध्वनि व भजनों पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए आगे बढ़ रहे थे एवं युवा भोले बाबा के जयकारे लगाते चल रहे थे। पीछे सजीव शिव पार्वती विवाह की बारात शोभा यात्रा में गणेश, राम परिवार, भगवान शंकर के राक्षसों की टोलियां, कृष्ण लीला की झांकियां चल रही थी। शोभा यात्रा कुशवाहा नाथ मोहल्ला कल्याण मंदिर मुख्य बाजार लक्ष्मी नारायण मंदिर राज किए उच्च माध्यमिक विद्यालय से होती हुई घुश्मेश्वर मंदिर पहुंची। जहां अतिथियों ने ध्वज पताका का पूजन पंडित सुरेश चंद्र दुबे शास्त्री के मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान के साथ करवा कर ध्वजा पताका को मंदिर शिखर पर सुशोभित किया। इसी के साथ महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा के दौरान नागरिकों ने अतिथियों को मालाएं पहना कर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
शर्मा ने बताया कि घुश्मेश्वर मंदिर कालरा भवन व मंदिर प्रांगण में मंगलवार रात्रि को विशेष भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुदामा मीणा ने भगवान लक्ष्मी नारायण के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now