शिवाड़ 18 फरवरी। कस्बे के घुश्मेश्वर महादेव द्वादशवाँ ज्योर्तिलिंग मंदिर में शुरू होने वाला पांच दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मेले की तैयारी मंदिर ट्रस्ट एवं ग्राम पंचायत ने पूरी कर ली है। घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में 25 लख रुपए की लागत से फ्लड लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू है। मंदिर परिसर में सोलर प्लांट लगा हुआ है जिसके चलते परिसर में रोशनी की बेहतर व्यवस्था के साथ मंदिर में बिजली की बचत भी हो रही है। मेला मैदान में चकरी झूले व दुकानें लगने लगने लगी हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच प्रेम देवी निराला ने बताया कि मेले में साफ सफाई व्यवस्था के लिए पंचायत सफाई कर्मचारियों के अलावा अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाए गए जो गांव में गली मोहल्ले की सफाई के साथ मुख्य बाजार मुख्य चौराहों मेला मैदान में सुबह से शाम तक तैनात रहकर सफाई व्यवस्था को संभालेंगे। आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए तीन चार स्थान पर पेयजल व्यवस्था की जाएगी। वहीं वाहनों के लिए गांव के मुख्य मार्ग में प्रवेश द्वारों पर वाहन पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। बोंली जामडोली से आने वाले वाहनों के छोटे तालाब के पास पार्किंग व्यवस्था है वही सरसोप, सवाई माधोपुर, ईसरदा की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए नीलकंठ महादेव पार्क के पास पार्किंग व्यवस्था तथा बरौनी टोंक से आने वाले वाहनों के लिए कुशवाहा मोहल्ला की तरफ से पार्किंग व्यवस्था की गई है।
ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि ईसरदा रेलवे स्टेशन पर महाशिवरात्रि मेले को ध्यान में रखते हुए घुश्मेश्वर मदिर ट्रस्ट ने रेलवे विभाग जयपुर जीएम से जबलपुर, पुणे एक्सप्रेस, मुंबई सुपर एक्सप्रेस ठहराव की मांग की है जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।