41 नव चयनित नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति
36 को जिला अस्पताल में लगाया
नदबई|चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नदबई ब्लॉक के लिए 41 नव चयनित नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें से 36 नर्सिंग अधिकारियों को राजकीय जिला अस्पताल लगाया गया है और 5 नर्सिंग अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया है। राज्य सरकार द्वारा जिला अस्पताल की स्वीकृति के बाद लंबे समय से खाली पड़े इन पदों पर अब नियुक्तियां की गई हैं। इससे नदबई सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
7674 नर्सिंग अधिकारियों का पदस्थापन जारी
बीसीएमओ डॉ राहुल कौशिक ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में 7674 नर्सिंग अधिकारियों के पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी की। नव चयनित नर्सिंग अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए विकल्प और मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी गई है। इनमें से 36 नर्सिंग अधिकारियों को नदबई राजकीय जिला अस्पताल में नियुक्त किया गया है।
24 जनवरी तक कार्यग्रहण करने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने सभी नव चयनित नर्सिंग अधिकारियों को 24 जनवरी तक कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। लंबे समय से नदबई जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ता था। नर्सिंग स्टाफ के आने से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी, बल्कि मरीजों को समय पर इलाज भी उपलब्ध हो सकेगा।