रेड क्रॉस सोसाइटी को 10 लाख की फिजियोथेरेपी मशीनों की सौगात, भीलवाड़ा विधायक कोष से जारी स्वीकृति


भीलवाड़ा|आम जनता को चिकित्सा सुविधा में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी ने विधायक कोष से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से रेड क्रॉस सोसाइटी के शास्त्रीनगर स्थित फिजियोथेरेपी यूनिट में दो आधुनिक फिजियोथेरेपी मशीनें स्थापित की जाएंगी, जिससे मरीजों को बेहतर और सुविधाजनक उपचार मिल सकेगा।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने विधायक अशोक कुमार कोठारी से मुलाकात कर फिजियोथेरेपी यूनिट के विस्तार और अत्याधुनिक उपकरणों की आवश्यकता जताई थी। इस पर विधायक कोठारी ने आमजन की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए विधायक कोष से फिजियोथेरेपी मशीनों के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए।
रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष और जिला मानद सचिव रमेश मूंदड़ा ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि नई फिजियोथेरेपी मशीनें रीढ़ की हड्डी और घुटनों के दर्द सहित विभिन्न अन्य बीमारियों के उपचार में कारगर सिद्ध होंगी। इन मशीनों का उपयोग भीलवाड़ा के नागरिकों के लिए निःशुल्क रहेगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर तबके को विशेष लाभ मिलेगा। मूंदड़ा ने बताया कि आधुनिक फिजियोथेरेपी सुविधाएं स्थानीय लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के कंवरलाल पोरवाल ने भी विधायक अशोक कोठारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह योगदान स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार और सुधार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधायक कोठारी की इस सहानुभूति भरी पहल से शहरवासियों को फिजियोथेरेपी की गुणवत्ता में सुधार मिलेगा और कई रोगियों को चिकित्सा सेवाओं के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
इससे पहले भी विधायक कोठारी विभिन्न सामुदायिक सेवाओं में सहयोग करते रहे हैं, और इस बार की उनकी सहायता आम जनता को फिजियोथेरेपी सुविधा में सहजता और सुलभता उपलब्ध कराने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now