आर्यिका विज्ञानमति माताजी और उप संघ को चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट

Support us By Sharing

बडोदिया|आर्यिका विज्ञानमति माताजी और उप संघ पवित्रमति माताजी के चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट। रमेशचंद्र खोडणिया व संजीव तलाटी ने बताया कि समाज के केसरीमल खोडणिया केशुभाई व बसंतलाल खोडणिया के सानिध्य में पच्चीस सदसीय दल गुजरात के बारीया नगर पर पहुंचा जहां पर विराजमान आर्यिका विज्ञानमति माताजी और उप संघ पवित्रमति माताजी के बडोदिया में चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किया। इस दौरान समाज के सोहनलाल दोसी, लक्ष्मीलाल खोडणिया रमेश चंद्र तलाटी, जयन्तिलाल खोडणिया, विनोद चौखलिया,सुभाष खोडणिया,सुशील खोडणिया, राजेन्द्र खोडणिया,अनिल जैन,नितिन जैन, मुकेश जैन, संजय जैन, आशीष भैया तलाटी,महेश दोसी, मनोज जैन, संतोष तलाटी, अनुप जैन, राजेश जैन, मोहीत तलाटी व खांदुकॉलोनी जैन के युवा उपस्थित थे।प्रबल पूण्य होगा उनको चातुर्मास का लाभ मिलेगा – इस अवसर पर आर्यिका मां विज्ञानमति माताजी ने कहा कि प्रत्येक नगर का श्रावक चाहता है कि उनके नगर में साधुओं का चातुर्मास हो परंंतु चातुर्मास का धर्मलाभ उन्ही को मिल पाता है जिनका पूण्य प्रबल होगा । उन्होंने बडोदिया जैन समाज से कहा के पूण्य बढाओं तो धर्म प्रभावना हमेशा बनी रहेगी । सभी को आशिर्वाद देते हुए ज्यादा से ज्यादा भक्ति करने को कहा । आर्यिका संघ का गुजरात से वागड की और विहार चल रहा है वागड के श्रद्धालु विहार में चलते हुए भक्ति कर रहे है । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing