आर्यिका संघ को बड़ोदिया आगमन के लिए श्रीफल भेंट


अतिशय क्षेत्र अनंदेश्वर पहुंचे बड़ोदिया के श्रद्धालु

कुशलगढ |बड़ोदिया मुनि सेवा समिति के सदस्यों ने आर्यिका संघ को बड़ोदिया आगमन के लिए श्रीफल भेंट किया । जयंतीलाल जैन व राजकुमार जैन ने बताया कि केसरीमल खोडणिया व जीतमल तलाटी के सानिध्य में मुनि सेवा समिति के सदस्य व सकल जैन समाज बड़ोदिया के महिला पुरुष अतिशय क्षेत्र अनंदेश्वर पहुंचे जहां पर विराजमान पूज्य आर्यिका 105 श्री विज्ञान मति माता तथा उप संघ आर्यिका मां 105 श्री पवित्र मति माता जी के बड़ौदिया नगर में वर्ष 2024 का मंगल चातुर्मास करने श्रीफल भेंट किया । आशीष भैया तलाटी व मुकेश खोडणिया ने बताया कि संघ विहार चल रहा था । इस दौरान मुनि सेवा समिति के सदस्यों भक्ति की तीर्थ पर वागड़ क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित थे। बड़ोदिया जैन समाज से कांतिलाल खोडणिया, मिठालाल खोडणिया, लक्ष्मी लाल खोडणिया, मिठालाल तलाटी, सोहनलाल दोसी,मगनलाल खोडणिया, सुर्यकरन जैन, विनोद चोखलिया, धनपाल जैन, मनोज जैन, सुशील जैन,संजीव तलाटी,सुरेन्द्र दोसी,राजेश चोखलिया, अल्पेश जैन,दीपक जैन, हैमेन्द्र तलाटी के अलावा महिला मंडल उपस्थित थे ।


यह भी पढ़ें :  देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now