आर्यिका विज्ञानमति माताजी को बडोदिया नगर में चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट


बडोदिया| बडोदिया जैन समाज के श्रद्धालुओं ने आर्यिका विज्ञानमति माताजी को बडोदिया में चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट किया । कांतिलाल खोडणिया व राजकुमार खोडणिया ने बताया कि समाज के जीतमल तलाटी व केसरीमल खोडणिया के सानिध्य में बडोदिया जैन समाज के महिला व पुरूष का दल बागीदौरा पहुंचा जहां पर विराजमान आर्यिका विज्ञानमति माताजी व उप संघ के बडोदिया नगर में आगमन व चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट किया । इस अवसर पर समाज के केसरीमल खोडणिया, बसंतलाल खोडणिया, लक्ष्मीललाल खोडणिया, मिठालाल खोडणिया, रमेश चंद्र तलाटी, जयन्तिलाल खोडणिया, सुर्यकरण खोडणिया, धनपाल खोडणिया, महिपाल चौखलिया,मुकेश खोडणिया, आशिष भैया तलाटी, धर्मेन्द्र खाडणिया के अलावा बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


यह भी पढ़ें :  नगर में दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी एक नवंबर को मिलने का पर्व मनाने का सामूहिक निर्णय लिया गया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now