बडोदिया| आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज व आचार्य श्री समय सागरजी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री अजीत सागरजी महाराज ससंघ को वीरोदय तीर्थ पर आगमन के लिए श्रीफल भेंट । वीरोदय तीर्थ कमेटी उपाध्यंक्ष राजेश गांधी व जयन्तिलाल पिण्डारमिया ने बताया कि तीर्थ कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया व उपाध्यक्ष धनपाल लालावत के सानिध्य में कमेटी के सदस्य एमपी के सैलाना के पास शेरपुर गांव में पहुंचे जहां पर विराजमान मुनि श्री अजीत सागरजी महाराज ससंघ को वीरोदय तीर्थ पर आगमन के लिए श्रीफल भेंट करते हुए निर्माणाधीन तीर्थ की समस्त योजनाओं के बारे बताया । इस दौरान अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया,उपाध्यक्ष धनपाल लालावत,अजीत लालावत,केसरीमल खोडणिया अनिल जैन, हुकमीचंद शाह, राजेश गांधी, जयंतीलाल पिण्डारमिया,केसरीमल जैन,प्रद्युमन शाह, सुशील घोडा के अलावा बडी संख्या् में सदस्य उपस्थित थे। प्रथम बार आगमन-समस्त वागड़ जैन समाज बांसवाड़ा डूंगरपुर जैन समाज की और से सभी को सुचना भेजी गई है कि 28 जून शुक्रवार की प्रातः काल 8 बजे प्रथम बार दीक्षा उपरांत पूज्यवर अजीतसागरजी मुनिराज ससंघ का वागड़ प्रान्त राजस्थान बॉर्डर दानपुर सीमा में भव्य मंगल प्रवेश होगा । भव्य महोत्सव स्वरूप समस्त वागड़ प्रान्त के सभी दिगंबर जैन समाज के समस्त गांवों के पंचमहानुभाव राजस्थान सीमा में हो रही प्रथम बार की भव्य आगवानी में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे ।