सवाई माधोपुर, 15 दिसम्बर।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसी के साथ प्रत्येक जिले में भी जिला स्तरीय अन्त्योदय सेवा शिविर आयोजित किया गया।
सवाई माधोपुर में जिला स्तरीय अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन प्रभारी सचिव संदीप वर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय समारोह का मंच संचालन गीता जैलिया ने किया। राज्य स्तरीय समारोह का सभी जिला मुख्यालयों पर विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लाईव प्रसारण किया गया।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अन्त्योदय सेवा शिविर में दिव्यांगों, विशेष योग्यजनों, श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, दस्तकारों एवं पात्र व्यक्तियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी है।
मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की बुकलेट का किया विमोचन:- जिला स्तरीय अन्त्योदय सेवा शिविर के दौरान प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, जिला कलक्टर शुभम चौधरी सहित अन्य अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की बुकलेट का विमोचन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को स्कूटी, ट्राईसाईकिल, एमआर किट एवं क्रिकेट किट, अंग उपकरण, व्हील चेयर आदि का वितरण किया गया। वहीं निर्माण श्रमिक सहायता योजना के तहत मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये की 3 एफडी पत्र प्रदान की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर धारासिंह मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता गौरीशंकर मीणा, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सुग्रीव मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय भगवान सहाय मीणा, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा, सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग रामस्वरूप मीणा, वरिष्ठ प्रबंधक रीको जीएस मीणा, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीणा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।