गिरधर गोपाल सेवा समिति द्वारा पूंछरी के लौठा पर भंडारे का किया आयोजन


नदबई-गिरधर गोपाल सेवा समिति के तत्वावधान में दीपक कटारा के नेतृत्व में गोवर्धन स्थित पूंछरी के लौठा पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया।

भंडारे के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और समिति के सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर गिरधर गोपाल सेवा समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने मिल-जुलकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समिति के प्रमुख सदस्य दीपक कटारा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता और सेवा भाव को बढ़ावा देना है। विजय शर्मा और नरेंद्र शर्मा ने बताया कि समिति भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कर समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने का प्रयास करती रहेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश शर्मा,गुड्डू शर्मा,शिवराम शर्मा, दिनेश गर्ग,हरिओम गर्ग, तारा शर्मा,दिलीप बोहरा,नितिन पंडित,पिंटू शर्मा,हरीश शर्मा,दिलीप होंडा,शुभम बंसल और ऋतिक शर्मा जैसे सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भंडारे का आयोजन पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ, और समिति ने आने वाले समय में और अधिक सामाजिक सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। आयोजन के सफलतापूर्वक समापन के बाद समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now