शाखा का शपथ ग्रहण समारोह 6 अप्रेल रामनवमी पर माधव गोशाला में होगा आयोजित
भीलवाडा।भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा का सत्र 2025-26 का अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल को बनाया गया। अग्रवाल पहले शाखा के सचिव थे। इसके अलावा सुमित जागेटिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संयोजक सम्पर्क, विनती तापडिया उपाध्यक्ष, केजी. सोनी सचिव, मनोज माहेश्वरी सहसचिव, सत्यनारायण झंवर सहसचिव, आदित्य मानसिंहका वित सचिव, अन्नु हिम्मतरामका महिला संयोजिका, सुचिता झंवर सहमहिला संयोजिका, अतुल शाह संगठन सचिव, कमलेश जैन नेत्रदान देहदान प्रमुख, ललित हेडा नेत्रदान एंव देहदान सहप्रमुख, केदार मल अजमेरा जन्मदिन एंव वैवाहिक वर्ष गांठ प्रमुख, गिरिश झंवर रक्तदान प्रमुख, राकेश तिवाडी पर्यावरण संयोजक, संजय राठी पर्यावरण प्रमुख, शिवनारायण ईनाणी गुरूवंदन छात्र अभिनन्दन प्रमुख, मुरलीधर लढ़ा सह प्रमुख, भैरूलाल अजमेरा भारत को जानो एवं संयोजक संस्कार, कुंज बिहारी जागेटिया विकलांग शिविर प्रमुख, विकम चौधरी आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, प्रतिक्षा मेलाना बेटी बचाओ बेटी बसाओ प्रमुख, आशा काबरा अभिरूची शिविर प्रमुख, पूजा जैन सांस्कृतिक सप्ताह प्रमुख, गायत्री आचार्य युवा एवं बाल संस्कार शिविर, जगदीश चन्द्र काबरा सेवा प्रमुख, वन्दना अग्रवाल सेवा प्रमुख एक्युप्रेशर एवं संयोजक सेवा, सरोज पोद्वार सेवा प्रमुख एक्युप्रेशर, रजनीकान्त आचार्य मिडिया प्रभारी, प्रदीप हिम्मतरामका चिकित्सीय सेवा एवं फिजियोथेरेपी केन्द्र, जगदीश प्रसाद अग्रवाल समूहगान प्रतियोगिता, हरगोविन्द सोनी भोजन एवं वन भ्रमण प्रमुख, सत्य प्रकाश गग्गड सहप्रमुख, नरेन्द्र पाल कार्यालय प्रमुख घोषित किया गया। विशेष आमंत्रित सदस्य शान्तिलाल पानगडिया, दामोदर प्रसाद अग्रवाल, रामेश्वर लाल काबरा, गोविन्द प्रसाद सोडानी, रजनीकान्त आचार्य, ओम प्रकाश लढा, कैलाश अजमेरा, ईश्वर अग्रवाल, पारसमल बोहरा, केसी बाहेती, ओम प्रकाश जागेटिया, बलवन्त राय लढा, बालमुकन्द डाड को बनाया गया। शाखा का शपथ ग्रहण समारोह 6 अप्रेल रामनवमी पर दोपहर 3 बजे बाद माधव गोशाला में होगा।