सवाई माधोपुर | शहर स्थित श्री बाकी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत आज कन्या एवं लांगुरिया पंगत् प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कन्या एवं लांगुरिया ने भोजन प्रसादी ग्रहण की और उन्हें उपहार स्वरूप भेट दी गई। मंदिर की पुजारी टीकाराम मीणा एवं भगवती प्रसाद ने बताया कि नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत मंदिर को अच्छी तरह सजाया गया एवं महिलाओं द्वारा प्रतिदिन संकीर्तन किया जाता है, एवं प्रसाद वितरण किया जाता है। मंदिर से जुड़े राजेश गोयल ,रिंकू सोनी ने बताया कि श्री बाकी माता मंदिर की सवाई माधोपुर एवं आसपास की गांव के लोगों की बड़ी आस्था है यहां प्रतिदिन नवरात्रों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।