श्री बाकी माता मंदिर में हुआ कन्या एवं लांगुरिया भोज का आयोजन


सवाई माधोपुर | शहर स्थित श्री बाकी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत आज कन्या एवं लांगुरिया पंगत् प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कन्या एवं लांगुरिया ने भोजन प्रसादी ग्रहण की और उन्हें उपहार स्वरूप भेट दी गई। मंदिर की पुजारी टीकाराम मीणा एवं भगवती प्रसाद ने बताया कि नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत मंदिर को अच्छी तरह सजाया गया एवं महिलाओं द्वारा प्रतिदिन संकीर्तन किया जाता है, एवं प्रसाद वितरण किया जाता है। मंदिर से जुड़े राजेश गोयल ,रिंकू सोनी ने बताया कि श्री बाकी माता मंदिर की सवाई माधोपुर एवं आसपास की गांव के लोगों की बड़ी आस्था है यहां प्रतिदिन नवरात्रों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं


यह भी पढ़ें :  दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का जलसेवा अभियान; जल सेवकों का हुआ सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now