ट्रक की टक्कर से बालिका की मौत, मां की हालत चिन्ताजनक


हन्तरा से वैर सडक पर हुआ हादसा

भरतपुर|हन्तरा से वैर वाया धरसौनी-जीवद सडक मार्ग स्थित हलैना थाना क्षेत्र के गांव आजादपुरा मोड के पास एक ट्रक ने सडक को क्रास कर रही मां-बेटी में टक्कर मार दी। हादसे में 3 माह की बालिका ने दम तोड तोड दिया। जबकि मृतका की मां गम्भीर रूप से घायल हो गई। ट्रक को सडक पर छोड कर चालक फरार हो गया। ये ट्रक एक दंबग ठेकेदार का बताया जा रहा है,जिस ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है और फरार चालक की तलाष जारी है। थाना प्रभारी बृजेन्द्र षर्मा ने बताया कि हन्तरा-वैर सडक के गांव आजादपुरा मोड पर 21 जून की रात करीब 8-9 बजे सडक हादसा की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर वैर एवं हलैना पुलिस मौके पर पहंुची और घायल मां-बेटी को कस्वा वैर के जिला उप अस्पताल ले गए। जहां 3 माह आयु की साक्षी को मृतक घोषित कर दिया और मृतका साक्षी की मां नीतूदेवी की हालत चिन्ताजनक होने पर उसे वैर से भरतपुर आरबीएम अस्पताल को रैफर कर दिया। उन्होने बताया कि 3 माह आयु की बालिका साक्षी के षव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका साक्षी व उसकी मां नीतू सडक को क्रास कर रही थी। तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और हादसे स्थल से फरार हुए ट्रक के चालक की तलाष जारी है। मृतका साक्षी एवं उसकी मां गांव नगला खरबेरा निवासी है।
– गोद से उछल की दूर गिरी
गांव नगला खरबेरा निवासी नीतू देवी और उसकी 3 माह की बेटी साक्षी गांव जाने के लिए पैदल सडक को क्रास कर रही थी। बालिका उसकी गोद में थी। तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से बालिका गोद से उछल कर दूर जा गिरी और उसकी मौत हो गई।
– पांच मिनिट पहले पीया दूध
मां नीतू को जब होष आता है,तो वह पुत्री साक्षी की पूछती है कि मेरी बेटी कहा है और कैसी है। अभी तो मैने उसे दूध ही पिलाया था। उसका कहना था कि सडक हादसे से पहले मैने सडक किनारे बैठ कर उसे अपना दूध पिलाया और उसे गोद में लेकर सडक क्रास कर रही थी। तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। ऐसा कहने के बाद नीतू बेहोष हो जाती है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now