लेब डे पर छात्राओं ने सजाई लेब


लेब डे पर छात्राओं ने सजाई लेब

सवाई माधोपुर 9 दिसम्बर। स्थानीय विद्यालय रा. उ मा वि खटुपुरा में 9 दिसम्बर (शनिवार) को लेब डे को उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसका उद्घाटन श्रीमती शशिकला बंशीवाल एपीसी समसा ने किया।
विद्यालय की शुभांगी शर्मा ने बताया कि लेब डे के अवसर पर छात्राओं ने लेब सजाकर उसमें सिखाई जाने वाली कलाओ को प्रदर्शित किया। विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत बालिकाओ के द्वारा सीखी जाने वाली कलाओ से बालिकाएं भविष्य में रोजगार प्राप्त कर अपने जीवन की खुशहाल बना सकती है।
श्रीमती बंशीवाल ने विद्यालय के छात्र छात्राओ की दिये जाने वाले मिड डे मील का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य शिवचरन मीना साथ थे। इस दौरान विद्यालाय की अध्यापिका श्रीमती विनीता राजावत, श्रीमती सन्तरा मीना उपस्थित रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now