बी. एस. सी तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम में अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने लहराया परचम; छात्रा प्रिया गुर्जर बनी महाविद्यालय टॉपर
गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय ने कोटा विश्वविद्यालय कोटा के घोषित परीक्षा परिणामों में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर गंगापुर सिटी का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा जारी बी. एस. सी तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम में अग्रवाल कन्या महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। महाविद्यालय संकाय स्तर पर प्रिया गुर्जर पुत्री धर्मराज गुर्जर ने 86.22 प्रतिशतअंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं तनीषा गोयन पुत्री मनोज गोयन 83 .80% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।बीएससी तृतीय वर्ष गणित वर्ग में कक्षा स्तर पर छात्रा प्रिया गुर्जर पुत्री श्री धर्मराज गुर्जर 80. 74 प्रतिशतअंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं सुप्रिया सिंघल पुत्री पुरुषोत्तम सिंघल ने 71. 85% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बायो वर्ग में अंजली बंसल पुत्री बालकृष्ण गुप्ता 81.48 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं सलोनी गोयल पुत्री पारस गोयल 81. 0 3% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था का सर्वश्रेष्ठ परिणाम पेश करते हुए अब्बल रही छात्रा प्रिया गुर्जर ने भौतिक विज्ञान से संयुक्त स्नातकोत्तर उपाधि प्रवेश परीक्षा (जैम 2023) में ऑल इंडिया 547 वी रैंक प्राप्त की है । इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल महामंत्री हरिओम गुप्ता भगत कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता महाविद्यालय सचिव घनश्याम अग्रवाल रानेटा वाले एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने छात्राओं के शानदार परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।