भीलवाड़ा में अष्टमी पर झूलेलाल मन्दिर में किया कन्या पूजन

Support us By Sharing

हुआ हवन यज्ञ माता को लगाया 56 भोग हुई भजन संगत 1001 दीपकों से की महाआरती खूब झूमे और नाचे श्रद्धालु

भीलवाड़ा|शहर की शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल सनातन मन्दिर में मंगलवार को चैत्र नवरात्र की अष्टमी के उपलक्ष में 501 कन्याओ का सामूहिक पूजन किया गया.
झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्था के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में पंडित दशरथ मेहता व ब्रामहानों के दल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान पूर्वक संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी व हेमनदास भोजवानी के नेतृत्व में 51 दंपतियों ने यज्ञ वेदी का सामूहिक पूजन कर हवन में आहुतियाँ दीं.
इस दौरान 1001 दीपकों से माता व भगवान झूलेलाल की आरती कर पल्लव अरदास की गई.
बाद में 501 कन्याओ के चरण धुलवाकर उन्हें तिलक, माल्यार्पण कर भोजन प्रसादी करवाकर कईं सामग्री व माया भेंट की.
कार्यक्रम में रश्मि हेमनानी के नेतृत्व में शेवाधारियों द्वारा 56 भोग भी सजाया गया.
इस दौरान श्रद्धालुओं ने सांचे दरबार की जय, आयोलाल- झूलेलाल-बेड़ा ही पार के गगनबदी जयकारे भी लगाए.
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सिंधी समाजजनों व माता के श्रद्धालुओं ने बैंड की धून पर जोरदार नृत्य व पुष्प वर्षा भी की गई.
कार्यक्रमो में पूर्व सभापति मंजु पोखरना, टेऊंराम भगत, हीरालाल गुरनानी, गोपाल नानकानी, तुलसीदास सखरानी, भगवान नथरानी, गुलशन विधानी, सुरेश भोजवानी, मोहन तुल्स्यानी, संदीप लुधानी, विजय भोजवानी, कविश् बहरवानी, राजकुमार खुशलानी, महेंद्र शर्मा, वासुदेव मोतियानी, मनोज भोजवानी, राजेंद्र शेखावत, परमानंद तनवानी, कन्हैयालाल देवानी, एमडीराम, जानकी आसनानी, लखमीचंद बतरा, निर्मला भोजवानी, लाल नथरानी, हरीश मानवानी, भगवान उत्तमचंदानी, रमेश पमनानी, कमल हेममानी, गोविंद मनकानी, राजकुमार पहलवानी, हरीश राजवानी, सुनीता पहलवानी, रवीना भोजवानी, ओम गुलाबानी, मनोहर लालवानी सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.


Support us By Sharing