Advertisement

बालिकाएं शारीरिक व मानसिक रूप से बने मजबूत – आस्था शर्मा

बालिकाएं शारीरिक व मानसिक रूप से बने मजबूत – आस्था शर्मा

लालसोट 31 दिसम्बर। पहल मानव सेवा संस्थान डिडवाना द्वारा आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में छठवें दिन डिडवाना की मूल निवासी व वर्तमान में दिल्ली में पदस्थापित मुंसिफ मजिस्ट्रेट आस्था शर्मा व जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के संयुक्त निदेशक मनोज शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया।
मुंसिफ मजिस्ट्रेट सुश्री आस्था शर्मा ने बताया कि आज के समय में बालिकाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनना होगा।अपनी रक्षा स्वयं करने में सक्षम बनना होगा।साथ ही बालिकाओं को पढ़ लिखकर आत्म निर्भर भी बनना होगा। उन्होंने बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगवाने के लिए पहल संस्था की सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच दीपक पटेल, संयोजक सुनील गुप्ता, सचिव सुरेंद्र जांगिड़, शिविर प्रभारी अक्षित जांगिड़, आशीष शर्मा, प्रेमराज चौधरी, श्याम सुंदर सैनी, दिलीप शर्मा, प्रमोद मिश्रा, सत्यवान शर्मा, नितिन चोपड़ा, मनीष जांगिड़, मुकेश बूटेल्या, राममनोहर सैनी, विश्वास सोनी, अनुराधा सोनी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।