कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिली स्कूटी
सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अन्तर्गत स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय, सवाई माधोपुर में अध्ययनरत छात्राओं को काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 29 सितम्बर को स्कूटियों का वितरण किया गया।
महाविद्यालय प्रागंण में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार तोमर एवं स्कूटी नोडल अधिकारी डॉ. सियाराम मीना के द्वारा स्कूटी वितरण की गई। स्कूटी प्राप्त कर छात्राऐं बहुत उत्साहित हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ. विजय सिंह मावई, डॉ. प्रदीप कुमार मीना, डॉ. रवीन्द्र कुमार मीना, डॉ. सियाराम मीना, डॉ. कमल बाई मीना, डॉ. नन्दराम मीना, अंशुल मेहरा एवं बड़ी संख्या में छात्राऐं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।