प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना लालापुर क्षेत्र अंतर्गत ओठगी तरहार नहर की पुलिया से पांच सौ मीटर दक्षिण शंकरगढ़ मार्ग पर एक युवती की लाश पड़ी देखी गई। जिससे आस पास के गांवों में सनसनी फ़ैल गई।सुबह जब कुछ राहगीर उस रास्ते से निकले देखा तो एक युवती की लाश पड़ी थी दुपट्टे से उसका गला कसा एवं सिर पर चोट के गहरे निशान दिख रहे थे। सूचना मिलते ही सीओ संतलाल सरोज, थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने युवती का शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई तो पता चला कि युवती का नाम माया/मूलचंद सरोज उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी जवई थाना पिपरी जनपद कौशांबी के रूप में शिनाख्त हुई। पुलिस ने हत्या की आशंका के चलते डाग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल के आसपास बड़े ही गहनता से जांच पड़ताल की गई।थाना प्रभारी लालापुर अजय कुमार मिश्र ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा होगा। घटनाओं का अड्डा बन चुका है ये पहाड़ इसके पहले भी एकही परिवार की तीन लाशें खदान में पड़ी देखी गई थी। लोगों को शंकरगढ़आने जाने का यह इलाका बहुत सूनसान पड़ जाता है अन्य कोई मार्गनहीं है। घटना से संबंधितलोग जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।