खो खो व कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया सर्वश्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन


गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा।  शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं में मानवीय गुणों की वृद्धि तथा संपूर्ण बौद्धिक विकास विकसित करने के उद्देश्य से अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में आयोजित की जा रही अंतर कक्षीय शैक्षणिक साहित्य व सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को खो खो, कबड्डी ,बैडमिंटन, प्रतियोगिता आयोजित की गई । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि खो खो एवं कबड्डी में छात्राओं ने अपने सर्वश्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत साहस का परिचय दिया। कबड्डी प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की टीम विजेता एवं बी. ए थर्ड सेमेस्टर उपविजेता रही। खो खो में बी. ए थर्ड सेमेस्टर विजेता एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन में त्रिवेणी तेजवानी बीएससी तृतीय वर्ष विजेता एवं गरिमा सिंघल बी. ए प्रथम सेमेस्टर उपविजेता रही। इस अवसर पर प्रो. संतोष मंगल, डॉ प्रवीण कुमार, उमाकांत शुक्ला, योगिता जैन, निशा गोयल, मेघा गुप्ता, जीवन सिंह तंवर, उदय सिंह, देवांग पाठक, अमित खंडेलवाल, आदित्य शर्मा, वेद प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। प्रतियोगिताओं के संयोजक व्याख्याता अशोक जांगिड़ एवं सह संयोजक जगन्नाथ रेगर ने बताया कि मंगलवार को कुर्सी दौड़ मेहंदी, पेंटिंग, विचित्र वेशभूषा, एकल एवं सामूहिक गान तथा वाद विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now