खो खो व कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया सर्वश्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन

Support us By Sharing

खो खो व कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया सर्वश्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन

गंगापुर सिटी। शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं में मानवीय गुणों की वृद्धि तथा संपूर्ण बौद्धिक विकास विकसित करने के उद्देश्य से अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में आयोजित की जा रही अंतर कक्षीय शैक्षणिक साहित्य व सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को खो खो, कबड्डी ,बैडमिंटन, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अग्रवाल कन्या महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सचिव सुरेंद्र मित्तल, संस्थान सदस्य राजकुमार गोयंका, बी. एड प्राचार्य डॉ. दरवेश गर्ग द्वारा किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि खो खो एवं कबड्डी में छात्राओं ने अपने सर्वश्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत साहस का परिचय दिया।

कबड्डी प्रतियोगिता में बी. ए द्वितीय वर्ष की टीम विजेता रही। खो खो में बी ए प्रथम वर्ष की टीम विजेता रही। बैडमिंटन में आकांक्षा बेनीवाल एवं नमिता मंगल टीम विजेता रही। कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान रेखा खंडेलवाल बी. ए तृतीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान पूजा गुर्जर बी.ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका मे व्याख्याता डॉ प्रवीण कुमार, डॉ एस. डी खान, डॉ संजय चौबे, अशोक जांगिड़ संतोष मंगल ,यशवंत स्वर्णकार,डॉ प्रियंका सिरोहिया, जीवन सिंह तंवर अंकिता मित्तल, दीपिका गुप्ता थे । प्रतियोगिताओं के संयोजक व्याख्याता गोपाल लाल बेरवा एवं सह संयोजक योगिता जैन ने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिता में मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, ग्रुप डिस्कशन, वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

 


Support us By Sharing