फिट इंडिया सप्ताह में खेले पारम्परिक खेल
बांसवाड़ा,अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: बागीदौरा माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर के निर्देश पर चल रहे फिट इंडिया सप्ताह में बुधवार को राबाउमावि बागीदौरा में योग व ध्यान का विशेष शिविर आयोजित किया गया। कर्यक्रम प्रभारी विनोद पानेरी ने बताया कि इसमें 326 बालिकाओं को विभिन्न आसन व ध्यान करवाये गए। यहां छात्राओं ने सामूहिक नाद से ॐ का उच्चारण किया तो समूचा परिसर योगमय हो उठा। एकाग्रचित्त होकर छात्राओं ने सभी गतिविधियों में भाग लिया। प्रधानाचार्य विनोद निनामा के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में पद्मासन, गोमुखासन, सर्वांगासन, हलासन, धनुरासन, मकरासन, ताड़ासन व वृक्षासन करवाये गए। ध्यान मुद्रा व योगमुद्रा का अभ्यास भी करवाया गया। मुख्य प्रशिक्षक रितु नागर ने क्रियाविधि समझाई।
इस मौके पर सुधीर पाटीदार, हर्षलता तम्बोलिया, चार्मी दवे, राजेन्द्र मेहता, रमेश बरजोड़ ने सहयोग किया। इस मौके पर रमेश टेलर ने कस्तूरबा गांधी छात्रावास में अध्ययनरत बालिकाओं के विशेष योग कार्यक्रम की जानकारी दी। इससे पूर्व पारम्परिक खेलों का आयोजन करवाया गया। इनमें सितोलिया, हम्पा कुकड़ी, चिपट, रस्साकशी, जल थल, चौपड़, गुल्ली डंडा की प्रतियोगिता हुई। सोना व दल ने सितोलिया व सरिता व दल ने रस्साकशी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चिपट में आफ़ियाना व भूमिका पाटीदार तथा घर बनाने में आँचल व टीना प्रथम रही। जल थल प्रतियोगिता में दीपिका व कशिश प्रथम व द्वितीय रही। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।