बालिकाओं ने किया थाने का भ्रमण


सवाई माधोपुर |आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा सवाईमाधोपुर की बालिकाऔ को संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया एव शारीरिक शिक्षिका सरिता मीना ने मानटाउन थाने का भ्रमण कराया । थाने मे बालिकाओ को थाने मे होने वाले कार्यो के बारे मे सहायक थानाधिकारी जगदीश प्रसाद जी ने बालिकाओ को बताया । थाने मे आने वाली शिकायत को दर्ज कर उसकी जांच की जाती है ।छात्राओ ने थाने मे अनुसन्धान शाखा , कार्यालय, भोजन शाला , मालखाना आदि का अवलोकन किया । इस अवसर पर थानाधिकारी अवतार सिह जी का छात्राओ को मार्गदर्शन मिला । थानाधिकारी अवतार सिंह जी ने छात्राओ को बताया कि आज के समय मे आपके पास सब सुविधाए है मन लगाकर पढ़ाई करे और अपना जीवन बेहतर बनाए। थाने के कार्मिक
रामजीलाल , ग्यारसी लाल ने छात्राओ से बातचीत की और छात्राओको पढ़ाई कर अच्छी नौकरी हासिल करे । संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने सभी अधिकारी सायबानो एव कार्मिको को हार्दिक आभार और धन्यवाद दिया ।थाने के अवलोकन के बाद छात्राओ ने गर्मागर्म नाश्ता का आनंद लिया और विधालय आ गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now