खेलों में बालिकाओं ने मारी बाजी


खेलों में बालिकाओं ने मारी बाजी

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में खेलों मेरे लाल थीम आधारित खेल सप्ताह में तीसरे दिन खिलाड़ियों ने विविध खेलों में परचम लहराया।प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित खेलों में विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग से उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए आत्मविश्वास व उत्साह सहित खेल भावना से विजय पताका फहरा रहे हैं। खेल प्रभारी माखनसिंह मीना ने बताया कि 11 जनवरी को महाविद्यालय में कबड्डी, ऊँची कूद,लम्बी कूद, बास्केट बॉल,कैरम,चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कबड्डी पुरुष वर्ग में विनोद खडिया के नेतृत्व में कला संकाय प्रथम तथा कबड्डी महिला वर्ग में सुषमा राणा बीएससी तृतीय वर्ष की कप्तानी में विज्ञान संकाय प्रथम स्थान पर रहा। ऊँचीकूद महिला वर्ग में पपीता निनामा बी ए द्वितीय वर्ष प्रथम एवं कान्ता बारिया बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय रही। लम्बीकूद महिला वर्ग में पपीता निनामा बीए द्वितीय वर्ष प्रथम एवं रमका खडिया बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऊँचीकूद पुरुष वर्ग में कालुसिंह कटारा प्रथम व उदयसिंह रावत द्वितीय तथा लंबीकूद में राहुल कटारा बी ए द्वितीय वर्ष प्रथम एवं उदयसिंह रावत बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय रहा। बास्केटबॉल में महिला वर्ग में आशा दामा के नेतृत्व में काली बाई भील ग्रुप प्रथम एवं बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में संतोष दामा की कप्तानी में भगतसिंह दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चम्मच नींबू दौड़ पुरुष वर्ग में पंकज चरपोटा बीएससी द्वितीय वर्ष प्रथम,रोहित प्रजापत बीए तृतीय वर्ष द्वितीय तथा महिला वर्ग में पपीता निनामा बीए द्वितीय वर्ष प्रथम व अनिता पटेल बीएससी द्वितीय वर्ष द्वितीय रही। कैरम पुरुष वर्ग में नयनेश गरासिया बीएससी द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने चाइनीज़ मांझा का उपयोग न करते हुए जीव दया का संकल्प लिया । खेल आयोजन में कन्हैयालाल खांट, डाॅ कमलेश मीना,डाॅ योगेश वर्मा,डाॅ भावना उपाध्याय,नरेन्द्र कुमार,प्रविन्द्र यादव, मोहित चुहाडिया,डाॅ कविता, शारीरिक शिक्षक राजेश राठौड़,हरसिंह खडिया, मनजी दामा का विशेष सहयोग रहाये जानकारी प्राचार्य महेन्द्रकुमार देपन ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now