नवयुवक संघ पूजा कमेटी नेवरिया दुर्गा पांडाल में पूजी गई कन्याएं हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
प्रयागराज।शंकरगढ़ क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों में मां शेरावाली की पूजा-अर्चना के साथ ही विविध धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। सोमवार को शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा नेवरिया में दुर्गा महानवमी के अवसर पर दुर्गा पांडाल में मां सिद्धिदात्री का भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चना किया गया।कन्याओं को लंगूर सहित देवी मां के रूप में पूजा गया। तदुपरांत इस अवसर पर नवयुवक संघ पूजा कमेटी नेवरिया द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया पूरा दिन भक्त मां के प्रसाद को ग्रहण करते रहे।दुर्गा पूजा पांडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही भक्त दर्शन पूजन करते रहे।भक्तों का मानना है कि मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं। भंडारे के आयोजन में कमेटी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह पटेल, रामायण सिंह, रवि सिंह, अजायब लाल सिंह , नारेन्द्र नीरज सिंह पटेल, बालेंद्र सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं तमाम भक्तगण उपस्थित रहे ।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।