सवाई माधोपुर 28 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड के श्याम वाटिका स्थित गीता भवन सीताराम के मंदिर में श्रीमद् भागवत गीता के चौथे दिवस संत किशोर दास महाराज वृंदावन धाम वालों के मुखारबिंद से गजराज और ग्राह मुक्ति कथा का वर्णन किया गया।
महाराज ने बताया कि जब ग्राह मगरमच्छ ने यहां गजराज हाथी का सरोवर में पैर पकड़ लिया और जब गजराज ग्राह से अपना पैर छुड़ाने में असमर्थ हो गया तो उसने भगवान को याद किया और भगवान ने कैसे उसका उद्धार किया और कैसे ग्राह मगरमच्छ की कठोर पकड़ से उसको बचाया। महाराज ने श्रीमद् भागवत गीता का सार बताया कि सात दिनों की कथा सुनने से मनुष्य समस्त पापों से मुक्त हो जाता है और सभी चिंताओं से मुक्त हो जाता है कलयुग में गीता ही जीवन का उद्धार करने वाली है।
महाराज ने बताया सत्संग और श्रीमद् भागवत गीता मानसिक शांति के साथ मनुष्य के समस्त दुखों का नाश कर देती है भगवान की शरण में जाने वाले सभी जीवो का भगवान उतार कर देते हैं चाहे वह कितने ही पापी क्यों ना हो भगवान बहुत ही दयालु है और सभी जीवो की रक्षा करते हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।