Advertisement

छात्राओं को दे रहे ऑन जॉब ट्रेनिंग

छात्राओं को दे रहे ऑन जॉब ट्रेनिंग

सवाई माधोपुर 29 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटूपुरा की कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत ब्यूटी एवं वेलनेस के तहत व्यावसायिक क्षेत्र में स्वरोजगार की 10 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओजीटी) का प्रशिक्षण बुधवार से मौखिक और प्रैक्टिकल रूप में छात्राओं को मेघा ब्यूटी पार्लर संस्था में प्रशिक्षिका संध्या नवल के द्वारा इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षक दिनेश गुप्ता (एडीपीसी, समसा) एवं चंद्रमोहन शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी) के द्वारा ओजीटी सेंटर का ओचक निरीक्षण किया गया। जिन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने बताया कि छात्राओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए 10 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी विनीता राजावत एवं व्यावसायिक शिक्षिका के द्वारा चलाई जा रही है जिसमें छात्राओं को भविष्य में स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।