13 मार्च को होगा होलिका दहन 14 मार्च को खेली जाएगी धूलंडी
नदबई|रंगों और उल्लास का पर्व होली नदबई में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर में होली को लेकर जबरदस्त उत्साह है। बाजारों में गुलाल, रंग, पिचकारी और मिठाइयों की खरीदारी जोरों पर है। वहीं, होली के पहले दिन 13 मार्च को परंपरागत रूप से होलिका दहन किया जाएगा।
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
प्राचीन काशीनाथ मंदिर के महंत कुक्कन पंडित जी के अनुसार, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 29 मिनट पर है। इस दौरान शहरभर में अलग-अलग स्थानों पर होली दहन होगा, जिसमें उपाध्याय पाड़ा, पंजाबी कॉलोनी, हट्टू पाड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर दहन की तैयारियां लोग कर रहे हैं।
होली दहन की तैयारियां जोरों पर
शहरवासियों में होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। होलिका दहन के लिए जगह-जगह लकड़ियां,और होली पूजन सामग्री एकत्रित की गई है। बाजारों में इस अवसर के लिए विशेष गेंहू की बालियां, नारियल, गुलाल, रोली, कुमकुम, गुड़ और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है।
रंगों की होली का उल्लास
होलिका दहन के अगले दिन यानी 14 मार्च को नदबई में होली खेली जाएगी। सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाइयां देंगे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस पर्व का आनंद उठाएंगे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर फाग गीतों की धुन गूंजेगी, तो वहीं जगह-जगह पारंपरिक होली गीतों और लोक नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने होली के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील की है। पुलिस प्रशासन संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखेगा।