विद्यार्थियों में नैतिक, मानवीय व संवैधानिक मूल्य विकसित करेगा उल्लास कार्यक्रम


कुशलगढ़| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में ‘उल्लास कार्यक्रम’ का शुभारम्भ 17 फरवरी को किया जाएगा। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरुप युवाओं में खुशी के साथ नैतिकता मानवीय और संवैधानिक मूल्य जैसे सहानुभूति दूसरों के प्रति सम्मान स्वच्छता शिष्टाचार लोकतांत्रिक भावना सेवा की भावना सार्वजनिक संपत्ति के प्रति सम्मान वैज्ञानिक चिंतन स्वतंत्रता जिम्मेदारी समानता और न्याय का पाठ पढ़ाने की अनूठी पहल प्रारंभ की जा रही है। इससे युवा स्व प्रेरित होकर अच्छा काम करने के लिए अन्य को प्रोत्साहित भी करेगा। इस योजना के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत यूजी व पीजी के छात्र-छात्राओं को कैंपस के बाहर बस्तियों या गांव में जाकर वहाँ पर रहने वाले लोगों को जागरुक करना होगा ।यह कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है तथा सामाजिक, नैतिक,मानसिक और शैक्षणिक दृष्टि से दक्ष बनाता है। जो मुश्किल घड़ी में भी एक दूसरे का धैर्यपूर्वक व एकजुटता से सहयोग करें। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डाॅ कमलेश कुमार मीना ने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा हमारा उद्देश्य श्रेष्ठ नागरिक तैयार करना है जो निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। विद्यार्थियों मे अध्‍ययन के साथ साथ सामाजिक सरोकार की भावना विकसित हो। इस निमित्त विद्यार्थियों को समूह में प्रोजेक्ट दिये जाएंगे तथा पुरस्कृत भी किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now