फतेहगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत रासला के राजस्व ग्राम सावता में निबा राम मेघवाल की ढाणी में बनी जीएलआर व पशु खेलीं कई सालों से जर्जर हालात में धुल फांक रही है ग्रामीणों मनोहर राम ईणखिया ने बताया कि इस जीएलआर को जोड़ने के लिए पाइप लाइन लखमणा से आती है अब लखमणा और निबा राम मेघवाल की ढाणी के बीच सोलर प्लांट लगा है रिन्यू पावर कंपनी द्वारा जगह जगह पाइप लाइन को तोड़ा गया है जिसकी वजह से गत 4 साल से निबा राम मेघवाल कि ढ़ाणी में। बनीं जीएलआर व पशु खेलीं सन् 1985 में phed द्वारा बनाइ गइ थी में पानी नहीं आ रहा है स्थानीय निवासियों मनोहर ईणखिया ने बताया है कि इसी पाइप लाइन द्वारा लखमणा से चोथ सिंह की ढाणी तक पानी की सप्लाई आ रही है लेकिन उससे आगे निबा राम मेघवाल कि ढ़ाणी में पिछले 4साल से पानी की सप्लाई बंधित है इस भीषण सर्दी में पशुधन के साथ आमजन को भी पेयजल का पानी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है साथ ही जीएलआर के पास बना एक भवन भी जर्जर की अवस्था में जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है भाना राम माना राम विजय करना राम स्थानीय निवासियों ने संबंधित विभाग के कमर्चारियों व उच्च अधिकारियों से मांग कि है कि इस भयंकर सर्दी में निबा राम मेघवाल कि ढ़ाणी के निवासियों की मुख्य पेयजल की समस्या को ध्यान रखते हुए तत्काल प्रभाव से। जीएलआर में पेयजल सप्लाई सुचारू करवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करावे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।