बौंली, बामनवास। क्षेत्र में शनिवार को झल झूलनी एकादशी का पावन पर्व परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी प्रमुख राज मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं को बुवाणों में बैठा कर हर मंदिरों से बाहर निकल गया जहां पर भक्त जनों ने उपवास की प्रसादी चढ़ाकर पूजा अर्चना एवं भजन गायन किया। बौंली के प्रमुख राज मंदिर रघुनाथ जी, गोपीनाथ जी, जगत शिरोमणि जी, जगन्नाथ जी, गोपाल जी आदि मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई एवं भगवान को बुवाणो में बैठा कर दर्शनार्थ बाहर रखा गया जहां पर रोज दर्शन करने वाले श्रद्धालुजनो ने अपने आराध्य देवों के नजदीकी से दर्शन किए। बौंली नगर के 84 परगना रैगर समाज द्वारा सीताराम जी के मंदिर से बैंड बाजे एवं भजन गायन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सदर बाजार, आजाद चौक एवं नगर पालिका चौराहे होते हुए प्रमुख तालाब पर पहुंची जहां पर भगवान सीताराम जी को जलविहार कराया गया इस दौरान सैकड़ो महिला, पुरुष श्रद्धालु भजन कीर्तन करते चल रहे थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।