गोगामेड़ी की हत्या समाज के लिए अपूरणीय क्षति- विधायक बैरवा


सार्वजनिक व राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील

शाहपुरा- पेसवानी, शाहपुरा के नवनिर्वाचित विधायक लालाराम बैरवा ने श्रीराजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की असमाजिक व आपराधिक तत्त्वों द्वारा की गई नृशंस हत्या को संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
विधायक बैरवा ने कहा है िकइस मामले में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के अपराध करने की किसी की हिम्मत न हो। उन्होंने इस संबंध में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से भी वार्ता की है। विधायक बैरवा ने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के पबुद्ध लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक व राष्ट्रीय संपत्ति को बिना क्षति पहुंचाए विरोध प्रदर्शन कर शासन व प्रशासन तक अपनी बात को रखें।


यह भी पढ़ें :  एम. एस. सी रसायन विज्ञान छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now