गायत्री महायज्ञ में आहुंतियो से सुवासित हो उठा गोकर्णेश्वर महादेव परिसर

Support us By Sharing

तलवाड़ा, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सहस्त्र ओदिच्य ब्राह्मण समाज तलवाड़ा के नेतृत्व में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में गायत्री महायज्ञ एवं यज्ञोपवित संस्कार का शंख ध्वनि से शुभमुहूर्त में आगाज किया गया। सबसे पहले प्रधान आचार्य प्रवीण शुक्ला और हेमंत शुक्ल के आचार्यत्व में सभी बटूको परिवार वालों ने छोटा गणेश पूजन, हल्दी राम, और शाम को बड़ा गणेश, फूलेका आदि का धार्मिक कार्यक्रम हुए। दूसरी ओर गायत्री महायज्ञ के मुख्य यजमान सुरेश द्विवेदी परिवार वालों ने यज्ञ मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापन के साथ गायत्री महायज्ञ शुरू किया गया। हवन में आहुतियां देते से सारा परिसर सुवासित हो उठा। गायत्री मंत्र की वैदिक ऋचाओं से सारा परिसर गूंजायमान हो गया। स्थापित देवताओं का पूजन ओर आव्हान किया गया। नवनिर्मित डोम में भीषण गर्मी को देखते हुए भामाशाओ में हरिश व्यास, राजेंद्र, त्रिभुवन व्यास आदि ने पंखे ओर कूलर भेंट किए। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी, नरेश त्रिवेदी, सुरेश,देवेंद्र, विजय, गिरीश जोशी, विपिन त्रिवेदी, नवनीत, योगेश द्विवेदी, नरेश द्विवेदी, प्रदीप , कपिल, चंद्रशेखर त्रिवेदी ललित द्विवेदी सहित विभिन्न गांवो से आए मेहमान भी मौजूद थे।


Support us By Sharing