भीलवाड़ा की गोकुल डेयरी ने नये लोगो का विमोचन किया


भीलवाड़ा की गोकुल डेयरी ने नये लोगो का विमोचन किया

भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी, पंचमुखी दरबार मंदिर के महंत श्री लक्ष्मण दास त्यागी जी महाराज के साथ साथ ओंकारेश्वर दरबार के महंत श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज के सानिध्य में गोकुल डेयरी के दूधवाला ब्रांड के नये लोगो का विमोचन किया गया।
इस मौके पर गोकुल डेयरी के मुख्य सलाहकार मुरलीधर व्यास, मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चौबे एवम जनरल मैनेजर अमित व्यास उपस्थित रहे।
मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चौबे ने बताया की नये वित्तिय वर्ष से दूधवाला ब्रांड के सभी तरह के दूध एवम दूध के उत्पाद नये लोगो एवम नयी डिजाइन के साथ उपभोक्ताओं को विक्रय किये जायेंगे।
गोकुल डेयरी ने इस नये लोगो को पूरे भारत वर्ष के लिए ट्रेड मार्क एवम पेटेंट करवा लिया है।
संस्था वर्तमान में उदयपुर, कोटा, राजसमंद, अजमेर, चितौड़ एवम भीलवाड़ा जिले के उपभोक्ताओं को करीब 27000 लीटर दूध एवम दूध के गुणात्मक उत्पाद उपलब्ध करवा रही है।


यह भी पढ़ें :  कार्यकर्ता संगठन की नींव, बेहतर निर्माण आवश्यक- सोडानी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now