पीडित ने अपनी पत्नी सहित आठ जनों के खिलाफ कराया मामला दर्ज, जून 2023 में हुई पीडित की शादी
पीडित का आरोप-15 तोला सोने व 800 ग्राम चांदी के आभूषण सहित लाखों की नगदी हड़प ले गए आरोपी
नदबई। नदबई क्षेत्र के गांव तलछेरा में अजीब-गरीब मामला सामने आया। जब, जून 2023 में नाबालिग किशोरी से शादी कराने व बाद में सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी हडपने का आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी सहित आठ जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो पीडित हंसराम गुर्जर पुत्र भगवत गुर्जर ने नाबालिग पत्नी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पीडित का आरोप है कि, आरोपियों ने पहले बहला-फुसलाकर 29 जून 2023 को अपनी नाबालिग पुत्री से शादी करा दी। बाद में अपनी पुत्री को नाबालिग बताते हुए पीडित की पत्नी को अपने साथ ले गए। इस दौरान पीडित की पत्नी करीब 15 तोला सोने व आठ सौ ग्राम चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए की नगदी भी अपने साथ ले गई। पीडित ने कई बार अपनी पत्नी को लाने का प्रयास किया। लेकिन, ससुरालजनों ने साथ भेजने से मना कर दिया। बाद में अपनी पत्नी को नही लौटने पर पीडित ने अपनी पत्नी सहित अन्य ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।