सूरौठ में सर्राफा व्यवसाई की दुकान से दिनदहाड़े साढ़े सोलह लाख रुपए की कीमत के सोने के जेवरात चुराए

Support us By Sharing

नाक में बाली पहनाने में दुकानदार को बिजी करके महिलाओं ने सोने के आभूषणों से भरे डिब्बे को किया पार

पुलिस ने नाकेबंदी करवा कर महिलाओं की तलाश की लेकिन नहीं लगा सुराग

सूरौठ। कस्बा सूरौठ के मुख्य बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई की दुकान से चार महिलाएं करीब साढ़े सोलह लाख रुपए की कीमत के सोने के जेवरातों को चुरा ले गई। दुकान पर आभूषण खरीदने आई महिलाओं ने सर्राफा व्यवसाई रामू सोनी को नाक में बाली पहनाने में बिजी करके सोने के जेवरातों से भरे डिब्बे को पार कर लिया। स्टील के डिब्बे में करीब 225 ग्राम सोने के जेवरात रखे हुए थे। महिलाओं के दुकान से जाते ही सर्राफा दुकानदार को सोने के जेवरातों से भरे डिब्बे के चोरी होने का पता लग गया। सर्राफा व्यवसाई ने तुरंत ही बाजार में महिलाओं की तलाश की लेकिन महिलाएं रफूचक्कर हो गई। बाजार में चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा नाके बंदी करवा कर महिलाओं की तलाश की लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने सर्राफा व्यवसाई की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तथा बाजार एवं अन्य मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस महिलाओं की तलाश में जुटी हुई है।
कस्बे के मुख्य बाजार में सोने चांदी के आभूषणों की दुकान करने वाले सराफा व्यवसाई रामू सोनी ने बताया कि बुधवार को सुबह 11:30 बजे करीब चार महिलाएं उसकी दुकान पर आई तथा आभूषण खरीदने लगी। एक महिला ने चांदी का कड़ा खरीदा तथा दूसरी महिला ने एक जोड़ी चांदी की चुटकी खरीदी। उनमें से एक महिला ने चांदी की बाली भी खरीदी। इसके पश्चात महिला ने सर्राफा व्यवसाई से बाली को नाक में पहनाने की बात कहीं। सर्राफा व्यवसाई रामू सोनी महिला को नाक में बाली पहनाने में बिजी हो गया इतने में ही महिलाओं ने दुकान पर रखे सोने के आभूषणों से भरे डिब्बे को चुरा लिया। 10 मिनट में ही महिलाएं दुकान से चली गई। सर्राफा दुकानदार सोनी ने बताया कि डिब्बे में सोने की चैन, पेंडल, नाक की बाली, कुंडल सहित करीब 225 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे। महिलाओं के दुकान से जाते ही सर्राफा व्यवसाई सोनी को सोने के आभूषणों से भरे डिब्बे के चोरी होने का पता लग गया। तुरंत ही सर्राफा दुकानदार सोनी ने बाजार में महिलाओं की तलाश भी की लेकिन महिलाएं नहीं मिली। इसके पश्चात सर्राफा व्यवसाई ने सूरौठ पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बाजार में पहुंची तथा नाकेबंदी करवा कर महिलाओं की दिन भर तलाश की लेकिन महिलाओं का सुराग नहीं लग सका। सूरौठ थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात का मुआयना किया तथा पीड़ित सर्राफा व्यवसाई रामू सोनी से वारदात के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी ने सर्राफा व्यवसाई सोनी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखें। पुलिस ने बाजार एवं अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बाजार में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चारों महिलाएं दो मोटरसाइकिलों पर बैठ कर गई है तथा मोटरसाइकिलों को दो व्यक्ति चला रहे हैं। पीड़ित सर्राफा व्यवसाई रामू सोनी ने चोरी की रिपोर्ट सूरौठ थाने में दर्ज करवाई है।
सराफा की अन्य दुकानों पर भी पहुंची थी महिलाएं
सराफा व्यवसाई रामू सोनी की दुकान से सोने के जेवरातों से भरे डिब्बे को चुराने वाली महिलाएं पहले अन्य सर्राफा दुकानों पर भी पहुंची थी तथा दुकानदारों को बातों में उलझाने का प्रयास किया था लेकिन दुकानदारों की सजगता से वहां चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाई। महिलाएं पहले कई दुकानों पर भी जेवरात खरीदने पहुंची थी लेकिन वहां जेबरात नहीं खरीदे। इसके पश्चात रामू सोनी की दुकान पर पहुंची।


Support us By Sharing