गोल्ड मेडलिस्ट बेटी अश्विनी विश्नोई का सम्मान


स्वराज कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करवाया

भारत की अश्वनी बिश्नोई ने जॉर्डन में आयोजित हुई 15 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया । राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली बेटी का दस्तक संस्था ने सम्मान किया । ऐसी बेटी पर समस्त भारतीयों को गर्व है एवं सभी को प्रेरणा मिलती है।
भीलवाड़ा की दस्तक संस्था द्वारा 14 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सूचना केंद्र पर स्वराज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे मशाल एवं तिरंगा यात्रा, देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। भीलवाड़ा की बेटी देश के लिये गोल्ड मेडल जीतने वाली अश्विनी विश्नोई ने दस्तक संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाले स्वराज कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।
दस्तक संस्था द्वारा यह कार्यक्रम भीलवाड़ा में युवाओ को जागृत करने, देश प्रेम का संदेश देने , रुयुवाओकीऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर स्वस्थ एवं सभ्य समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाकर देश के विकाश में महत्पूर्ण योगदान देने, युवाओ को नशामुक्त रहने, युवाओ के सामाजिक व नैतिक मूल्यों को पुष्ठ करने आदि उद्देश्य के साथ रखा गया है। राजेंद्र गोदारा, नरेश बिश्नोई, दीपक पुरोहित, अर्पित कोठारी,धरमवीर सिंह कानावत,जीत जैन , नवरत्न जैन, अशोक विशनोई, भारत वीशनोई,उदय लाल बोराणा, नरेंद्र गुर्जर, रोशन सालवी, शरद शुक्ला, रवि ओझा, धर्मेंद्र तिवारी ,मनीष सुखवाल,अनिल धाकड़,अंकित शर्मा, सतवीर सिंह राठौड़ , कौशल खाती, राजू जाट, गौरव पारीक, मनफूल चैधरी, अमन चैधरी, रतन जाट, आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now