स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की पहचान के लिए सुनहरा अवसर

Support us By Sharing

स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की पहचान के लिए सुनहरा अवसर

पांच दिवसीय जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का हुआ शुभारम्भ

सांसद सुभाष बहेड़िया, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट तथा जिला कलक्टर नमित मेहता ने की शिरकत, एसएचजी महिलाओं को किया प्रोत्साहित

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का शुभारम्भ शहर के ग्रामीण हाट में किया गया। मेले का शुभारम्भ सांसद सुभाष बहेड़िया, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर नमित मेहता ने द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। अतिथियों ने परिसर में लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया। मेले में महिला अधिकारिता विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, एनयुएलएम व राजीविका के स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। सांसद बहेड़िया ने मेले के शुभारम्भ अवसर पर कहा कि स्वयं सहायता समूहों के लिए बाजार की उपलब्धता न होना एक बड़ी परेशानी है। उन्होंने कहा इसीलिए आज से जिला प्रशासन तथा महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभागकी ओर से प्रारंभ यह अमृता हाट स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए एक अवसर उपलब्ध करवा रहा है। बहेड़िया ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय का सपना है कि समूह की महिलाएं लखपति दीदी बने, इसके लिए जरूरी है कि सभी स्वयं सहायता समूह महिलाएं समूह की सदस्यों के साथ प्रगति करें। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयं सहायता समूह स्वयं अपने पांव पर खड़े होने के लिए इकट्ठा होकर एक समूह बनाकर और अपनी आर्थिक स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए ऐसे क्वालिटी से भरपूर उत्पाद बना रहे है। उन्होंने इसके लिए समूह की महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्वतंत्रता की ओर बढ़ाया गया यह कदम तेजी के साथ आगे बड़े। साथ ही महिलाएं एंटरप्रेन्योर बनकर ऐसे उत्पाद बनाए जो न केवल भीलवाड़ा वरन पूरे देश में पहचान बनाए। उन्होंने कहा यह मेला समूह के लिए अपने उत्पादों की पहचान के लिए एक अवसर है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अमृता हाट का आयोजन स्वयं सहायता समूह तथा मातृशक्ति को मजबूत करने के लिए सरकार की एक पहल है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से उनके उत्पादों को एक उपयुक्त पहचान मिल सकेगी। उन्होंने उदाहरण देकर महिलाओं को प्रोत्साहित भी किया। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र तोलंबिया ने बताया कि 27 फरवरी तक अमृता हाट मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रबंधक राजीविका रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि स्वयं की सहायता समूह स्वयं की सहायता करते हुए राष्ट्रीय विकास में सहयोग करने योग्य बने।

60 स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादो का किया जा रहा है विपणन

अमृता हाट मेले में राजस्थान के समस्त जिले व संभाग के लगभग 60 स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादो का विपणन किया जा रहा है। मेले में जयपुरी सांगानेरी चद्दरे, कुर्तियां, लाख की चूडियां, कोटाडोरिया साडियां, सूट, चुन्नी, सिक्के की ज्वैलरी, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हिंग, पापड़, मसाले, अजमेरी जूतियां, पर्स, टेराकोटा आईटम, जूट के बैग सहित फास्ट फूड जोन, सेल्फी पॉइंट व बच्चों के लिए फन जोन आकर्षण का केन्द्र है।

विभिन्न प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सहायक निदेशक नगेन्द्र तोलंबिया ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 24 फरवरी को मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता, 25 फरवरी को चेयर रेस व व्यंजन (फायरलेस कुकिंग) प्रतियोगिता व 26 फरवरी को मटकी दौड़ व नींबू चम्मच दौड़ का आयोजन किया जायेगा। र्प्रतिदिन सायंकाल 8 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मेले का समापन 27 फरवरी को होगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *