पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के सिद्धांतों को याद कर मनाया गया सुशासन दिवस


गंगापुर सिटी, 25 दिसम्बर 2024 | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर बुधवार को पंचायत समिति के सभागार में सुशासन दिवस का जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया| कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी, पूर्व विधायक श्री मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद के सभापति श्री शिवरतन अग्रवाल, पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर सहित अन्य गणमान्य अतिथिगणों ने शिरकत की|

इस दौरान गणमान्य अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ववलन एवं माल्यार्पण कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की| कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त कर उन्हें भावपूर्ण हृदय से याद किया| ततपश्चात सुशासन के सिद्धांतों पर कविता का पठन-पाठन किया गया|

जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि जिस प्रकार बहुत से कवियों, विचारकों एवं गणमान्य अतिथियों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओं, विचारों एवं सिद्धांतों को मंच से व्यक्त किया यह उनकी विशाल शख्सियत को दर्शाता है| जैसा कि सबने देखा पिछले सप्ताह से भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा था| जिसका मूलमंत्र यही है कि जितनी आसानी से हो सके हम आमजन के जेन्यून कार्यों को सुशासन के सिद्धांतों से ओत-प्रोत वातावरण में कर सकते हैं| वहीं नागरिकों के प्रति हमारा व्यवहार भी सदव्यवहार होना चाहिए|

यह भी पढ़ें :  सड़क हादसे में दो बर्षीय बालक सहित चार जनें घायल

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि अटल जी वो विराट पुरुष हैं जिनके बारे में जितनी भी चर्चा की जाये उतनी कम है| हमारी जो ईआरसीपी परियोजना है यह भी अटल जी के विचारों की ही देन है| यह नदी बेसिन योजना है राजस्थान में 14 नदियां है जिनमें बरसात का पानी यूं ही व्यर्थ बह जाता है उनमें से एक बेसिन पूर्वी राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के बीच है को अलग से केनाल बनाकर जोड़के पूर्वी राजस्थान को लाभान्वित किया जा रहा है| यह अटल जी का ही विजन है जिसे साकार हमारी सरकार कर रही है|

नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि अदरणीय अटल जी का कवि हृदय न केवल देश अपितु सम्पूर्ण विश्व में याद किया जाता है| जिस प्रकार से इस मंच से प्रबुद्ध कवियों द्वारा उनके सिद्धांतों को आत्मसात करती कविताओं का मंचन किया गया वो याद दिलाता है कि श्री अटल जी का भाषण कभी भी बिना कविता पाठ के शुरू नहीं होता था| वो जब संसद में बोलते थे तो चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो सभी एक चित होकर ध्यान से उनका भाषण सुनते थे| उसका कारण था कि वे निर्भीक रूप से सुशासन और सुचिता दो शब्द जो उनके जीवन कि डायरी में थे का प्रतिपादन आसानी से कर जाया करते थे|

यह भी पढ़ें :  विद्यालय में मनाया मानव अधिकार दिवस

गंगापुर सिटी पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर ने कहा कि एक महान शख्सियत का जन्म दिवस है, जिसके जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है| इसका कारण है कि वे देश को पूर्ण रूप से समर्पित हुए और देशहित को अपने जीवन में सर्वोपरि रखा| इनके सिद्धांतों पर चलकर ही देश विकास कि ओर जा रहा है और उनके इस अथक योगदान के लिए आज भी देशवासी आभारयुक्त से उन्हें हर दिन याद करते हैं| मंच संचालन प्रधानाचार्य एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महिलाल मीना ने किया।

इस अवसर पर अटल विचार संगोष्ठी आयोजित की गई एवं अटल कविता एवं विचारों का पठन प्रबुद्ध कवियों द्वारा किया गया|

इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर रामकिशोर मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. जगदीश गुर्जर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध वक्तागण उपस्थित रहे|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now